। ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने नयीतकनीक से दिल की बिमारी से जूझ रहे बच्चों का उपचार करने मेंसफलता प्राप्त की है। चिकित्सकों ने यह उपचार बिना सर्जरी के किएहैं।
ग्राफिक एरा अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर में निशुल्क परामर्श के बाद 20 बच्चों को उपचार के लिए चुनागया। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने इन बच्चों के दिल के छेद काआपरेशन बिना सर्जरी के सफलतापूर्वक किया। 6 से 17 वर्ष के बच्चों केयह आपरेशन 29 व 30 अगस्त को ग्राफिक एरा अस्पताल में किए गए।
इस अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में देशभरसे आए विशेषज्ञों ने बच्चों के हृर्दय रोग के लिए नयी तकनीकें, उपचारऔर जटिल मामलों से निपटने के उपायों पर विस्तार से जानकारी साझाकी। कार्यशाला में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, आदि के विशेषज्ञ शामिल हुए।
कार्यशाला में मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत त्यागी, बाल हृदय रोगविशेषज्ञ डॉ. के. एल. उमामहेश्वर, डिपार्टमेंट ऑफ़ कार्डियोलॉजी के डॉ. राज प्रताप सिंह, डॉ. हिमांशु राणा और डॉ. एस. पी. गौतम भी मौजूद रहे।