13.7 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

निदेशक मीनू बत्रा ने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र देहरादून, पत्र सूचना कार्यालय, सीबीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों का किया स्वच्छता सर्वेक्षण

Must read

देहरादून : निदेशक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार मीनू बत्रा ने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र देहरादून, पत्र सूचना कार्यालय, सीबीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत इन कार्यालयों में चलाए गए स्वच्छता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आहवान किया कि भविष्य में जन भागीदारी को बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस अवसर पर मीनू बत्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 जून 2024 को आरम्भ किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान की प्रशंसा की तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र देहरादून के परिसर में एक पौधा रोपित किया।

मीनू बत्रा ने इस निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुछ दिशार्निदेश भी दिए। इस पर कलस्टर प्रमुख अशोक कुमार, उपनिदेशक दूरदर्शन कुलभूषण कुमार, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी टी.पी.डिमरी, भूपाल सिंह, अरुण ग्रोवर, सुशील अणथ्वाल, राजेश मारवाह, पवन चौहान, डी.सी.शर्मा, गणेश बिष्ट, कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन केन्द्र अनिल भारती, सहायक निदेशक आकाशवाणी मंजुला नेगी, पी.आई.बी के मीडिया अधिकारी अनिल दत्त शर्मा, सीबीसी की सहायक निदेशक डॉ संतोष आशीष भी उपस्थित रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article