13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

हत्या के मामले में 2 वर्षों से फरार चल रहे दोष सिद्ध अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, आई०डी०पी०एल० क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर की थी हत्या

Must read

देहरादून: वर्ष 2019 में आई.डी.पी.एल ऋषिकेश के हाट बाजार में एक व्यक्ति राजीव द्वारा रिंकू कुमार नाम के व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी, जिस पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये थे। घटना के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था, मा0 न्यायालय द्वारा भी उक्त घटना में अभियुक्त दोष सिद्ध मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। दोषसिद्धि के पश्चात अभियुक्त हरिद्वार जेल में बंद था, जो दिसंबर 2022 में माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल से पेरोल से पैरोल लेकर बाहर आया था तथा पैरोल समाप्ति के पश्चात अभियुक्त जिला कारागार में वापस न जाकर फरार हो गया था, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए थे।

अभियुक्त राजीव की गिरफ्तारी के लिये माननीय न्यायालय से प्राप्त वारेंट की तामीली हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा एसओजी प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के पुराने रिकॉर्डो को खंगालते हुए उसके रिस्तेदारों व दोस्तो के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई।

जिस पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि अभियुक्त राजीव दिल्ली में किसी दुकान में नौकरी कर रहा है, जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया, टीम द्वारा दिल्ली में अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी कर आज दिनांक 5 नवंबर 2024 को अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर शाहदरा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

वारंट एवं अपराध का विवरण

वाद संख्या – 41/2022
धारा – 302 आईपीसी बनाम – राजीव सैनी
चालानी – कोतवाली ऋषिकेश

मु0अ0सं0 241/2019, धारा 302 भादवि,
मु0अ0सं0 242/2019, धारा 25 ए शस्त्र अधिनियम

नाम पता अभियुक्त –

राजीव सैनी पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी पो0 सुल्तानपुर जिला हरिद्वार

नोट :- अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा 5000/- ₹ के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम (एस.ओ.जी. देहरादून) –

प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट
उप निरीक्षक सन्दीप कुमार
का0 ललित कुमार
का0 पंकज कुमार
का0 विपिन कुमार

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article