ग्रामीणों और वन कर्मचारियों ने बमुश्किल बुझाई, बड़ा हादसा बचा
यमकेश्वर । विध्यानी गांव के जंगल में लगी आग देखते ही देखते मंगलवार दोपहर यमकेश्वर गैस एजेंसी के गोदाम परिसर तक आ पहुंची। ग्रामीण व वन कर्मियों ने तत्काल आग बुझाना शुरू कर दिया, जिससे आग पर काबू पा लिया गया।
मंगलवार दोपहर को बिध्यानी गांव के जंगल अचानक आग से धधक उठे, जो देखते ही देखते चाई दमराड़ा स्थित गैस एजेंसी के गोदाम परिसर तक पहुंच गई।
गैस एजेंसी प्रभारी प्रवीण कुमार
CA1768
यमकेश्वर गैस गोदाम के समीप आग बुझाते लोग। स्रोत: जागरुक पाठक
पुंडीर ने बताया कि मंगलवार दोपहर पारिवारिक न्यायालय के पास फैली आग
ढाई बजे जंगल की आग गैस गोदाम के परिसर तक आ पहुंची, जिसको बुझाने के लिए पानी का प्रबंध किया गया। ग्रामीण, वन कर्मियों, राजस्व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। जिला पंचायत सदस्य गुमाल गांव विनोद डबराल ने मौके पर टैंकर भेजकर आग बुझाने में अहम सहयोग प्रदान किया।
पौड़ी। जंगल की आग अब रिहायशी इलाकों में भी पहुंचने लगी है। मंगलवार को जंगल की आग शहर के पारिवारिक न्यायालय के पास सिविल वन क्षेत्र में फैल गई, जिससे चारों तरफ धुंआ फैल गया। आग अब रिहायशी इलाकों की तरफ भी फैलने लगी है। मंगलवार को शहर के पारिवारिक न्यायालय के पास सिविल वन क्षेत्र में जंगलों में आग लग गई। आग लगने वाले स्थान के पास रिहायशी बस्ती भी है, जिससे लोगों को आग के धुएं से परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही सिविल सोयम एवं वन प्रभाग के डीएफओ प्रदीप कुमार, रेंजर मनोज रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। संवाद