13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

ऋषिकेश / पौड़ी। चारधाम यात्रा में अब लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में जाम की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलेगी

Must read

। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में इंटरसेप्टर वाहन और हिल
पेट्रोल यूनिट की टीम जाम लगाने वालों से निपटेगी।
एआरटीओ कार्यालय से 162 ग्रीन कार्ड जारी
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए एआरटीओ कार्यालय से बुधवार को 162 ग्रीन कार्ड जारी हुए। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वाहनों की लाइन लगी रही। एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय ने बताया कि बुधवार को 162 ग्रीनकार्ड जारी हुए। चार अप्रैल से एक मई तक 834 ग्रीन कार्ड हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच के बाद ही ग्रीनकार्ड जारी किए जा रहे हैं। यदि कोई वाहन ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आ रहा है उसकी बॉडी व्हील बेस के मानक के अनुसार नहीं है या अन्य मानक पूरे नहीं हैं तो उसे वापस भेजा जा रहा है। मानक पूरा कर आने के बाद ही उसे फिट माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ग्रीन कार्ड बनाने की संख्या में इजाफा होगा। संवाद
यात्री 2024
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन चारधार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।
बुधवार को मुख्यालय पौड़ी में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने इंटरसेप्टर वाहन व हिल पेट्रोल यूनिट को पौड़ी से हरी झंडी देकर को रवाना किया। एसएसपी ने बताया कि चारधाम यात्रा के तहत लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र भीड़ वाला स्थान है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती
से निपटेगी पुलिस
यात्रियों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। बताया इंटरसेप्टर वाहन में एक उपनिरीक्षक और तीन आरक्षी मौजूद रहेंगे। दो हिल पेट्रोल यूनिट का गठन किया गया
है, जिनमें दोपहिया वाहनों में दो-दो सिपाहियों को आधुनिक उपकरणों के साथ तैनात किया है। यह टीम थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में चीला से लेकर नीलकंठ मंदिर तक यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ- साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article