13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

अवैध रूप से संचालित किए जा रहे स्लाटर हाउस का दून पुलिस ने किया भण्डाफोड, एक अभियुक्त को 80 किलो गौमांस के साथ किया गिरफ्तार

Must read

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम को 29/30-10-2024 की रात्रि को गस्त के दौरान सडक किनारे एक कार टाटा निक्सन संख्या यू0के0-11-ए-2690 को संदिग्ध अवस्था में खडे हुए देखा, जिसे चैक करने के दौरान उक्त कार के अन्दर बैठा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। संदिग्धता के आधार पर गाडी के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा चालक को वाहन से उतारकर वाहन चालक का नाम/पता पूछा गया, तो वाहन चालक द्वारा अपना नाम वाजिद पुत्र अब्दुल खालीद, निवासी निकट पुराना कब्रिस्तान कारगी ग्रान्ट थाना पटेलनगर जनपद देहरादून बताया। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी से दो पोटलो मे करीब 80 किलो गौ माँस पाया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पास वाले मकान के अन्दर गौ माँस होने की सूचना दी गई तथा उक्त मकान आशू पुत्र शौकत, निवासी कारगी ग्रान्ट का होना बताया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा मकान के अन्दर चलकर देखा तो तीन पोटलो मे करीब 95 किलो पशु माँस तथा पास मे ही लगभग 200 किलो ग्राम का एक गौवंशीय पशु मृत अवस्था मे पाया गया, मौके से 02 अभियुक्त घर के पीछे टूटी हुई दीवार से मौका पाकर फरार हो गये।

पूछताछ में अभियुक्त वाजिद द्वारा मकान से भागे व्यक्तियों के नाम आशू तथा आरिफ पुत्र लख्खू, निवासी कन्हैया विहार बताया गया तथा बताया कि उक्त दोनो व्यक्ति आशू तथा आरिफ के द्वारा उक्त घर में 02 गायो को काटा गया था, जिनका कुछ मांस अभियुक्त द्वारा अपनी गाडी में रखा गया था।

मौके से अभियुक्त वाजिद को गिरफ्तार किया गया तथा बरामद गौ माँस व अन्य अंगो को आबादी से दूर जंगल मे दफनाकर नष्ट किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 678/24 धारा- 3/5/11 उत्तराखण्ड गौ संतान संरक्षण अधि0 2007 व धारा 325 भा0न्या0सं0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

वाजिद पुत्र अब्दुल खालीद निवासी निकट पुराना कब्रस्तान कारगी ग्रान्ट थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष ।

बरामदगी :-

01- अलग-अलग पोटलियों में रखा कुल 175 किलो गौमांस तथा एक मृत गौवंशीय पशु करीब 200 किलो (सभी को नष्ट किया गया)

02- पशु काटने के उपकरण -01 कुल्हाडी, 01 अदद चाकू

03- घटना मे प्रयुक्त वाहन टाटा निक्सन संख्या- यू0के0-11-ए-2690

पुलिस टीम :-
1-उ0नि0 प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार
2-उ0नि0 कुलदीप शाह
3-कानि0 अमित कुमार
4-कानि0 नितिन त्यागी
5-कानि0 पुष्पांकर सिह
6-कानि0 मनोज उप्रेती
7-कानि0 रुसेन्द्र सैनी
8-कानि0 विनोद बंगारी

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article